सपा-बसपा गठजोड़ रोकने के लिए बीजेपी ले रही सीबीआई का सहारा: अखिलेश यादव


BY-THE FIRE TEAM


खुद पर सीबीआई जांच की आंच आने पर  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब चुप्पी तोड़ी है.

उन्होंने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार गठबंधन रोकने के लिए मेरे खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.

किन्तु गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

छापेमारी एक साजिश है :

अखिलेश यादव ने कहा कि जानबूझकर बीजेपी छापेमारी करवा रही है. बीजेपी की तरफ से सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि-

पहले यूपीए के कार्यकाल में भी मेरी सीबीआई से मुलाकात करवाई गई और अब एनडीए सरकार ने भी सीबीआई को मेरे पास भेजा है. अखिलेश ने कहा कि-

बीजेपी अपने खिलाफ होने वाले किसी भी गठबंधन को रोकने के लिए ऐसा कर रही है. सपा और बसपा सिर्फ अपना गणित ठीक करने की कोशिश में लगे हैं.

बीजेपी संस्था को इस्तेमाल कर रही है :

समाजवादी पार्टी इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जीते, हो सकता है सीबीआई इस कोशिश में हो या फिर केंद्र सरकार भी इस कोशिश में हो.

अगर सीबीआई पूछताछ करेगी तो हम जवाब देंगे. सीबीआई की निष्पक्षता का आंकलन आप लोग कीजिए. बीजेपी के पास जो है उसे इस्तेमाल कर रही है.

बीजेपी के पास 5 हजार करोड़ थे तो उसने विज्ञापन पर खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि अब सीबीआई बताएगी कि किसे कितनी सीटें मिल रही हैं.

सीबीआई चुनाव नहीं जिताती है :

अखिलेश ने सीबीआई जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग याद रखें कि जो संस्कृति छोड़कर जा रहे हैं उसका सामना करना पड़ेगा.

सिर्फ 100 दिन की बात है, सब पता चल जाएगा. सीबीआई चुनाव नहीं जिताती है, सीबीआई तो हमसे सवाल करेगी हम जवाब देंगे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!