देश में जिस तरीके से कोरोनावायरस का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने 30 सितंबर तक सभी तरह के सार्वजनिक समारोहों, राजनैतिक आंदोलनों,
धार्मिक उत्सवों तथा सभाओं के आयोजन करने पर 30 सितंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है. इस विषय में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है कि- सभी प्रकार के जुलूस और निकलने वाली झांकियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था और
सांप्रदायिक सौहार्द को अराजक तत्वों के माध्यम से भंग करने की संभावना जताई गई है. यद्यपि लोगों पर अपने-अपने घरों में मूर्तियां, ताजिया तथा अलम स्थापित करने को लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है.
आपको यहाँ बताते चलें कि प्रदेश की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जिले के जिलाधिकारियों तथा पुलिस कप्तानों के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी जोन
को यह निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील जगहों जैसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, ऐतिहासिक स्थल ताज महल आगरा इत्यादि पर खास नजर रखेंगे.
आपको यहां पता तो चले गए इस समय भारत में 31,6,348 लोग कोरोना संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं जिनमें मरने वालों की संख्या 57,542 है. यदि उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 1,77,239 लोग कोरोनावायरस पीड़ित हैं जबकि मृतकों की संख्या 2,797 है.