BY-THE FIRE TEAM
देश में अभी कोरोना वायरस की महामारी की मार थमी भी नहीं थी कि प्रकृति ने भी अम्फान तूफान के रूप में लोगों पर अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है.
ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि अम्फान तूफान जो 275 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चला था, ने भारत के तीन प्रमुख राज्यों ओडिशा, बंगाल, आंध्र प्रदेश में भारी तबाही मचाई है.
जब यह तूफान बंगाल में पहुँचा तो तेज घनघोर बारिश के साथ इसकी गति 165 किलोमीटर प्रति घंटे की थी जिसके कारण सुंदरवन में जन-धन का काफी नुकसान हुआ है तथा कोलकाता एयरपोर्ट पानी में डूब गया है, हालाँकि ठीक-ठीक अनुमान लगा पाना अभी मुश्किल है.
जानकारी के मुताबिक बंगाल के मिदनापुर, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना आदि जिलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है.
इस विषय में भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पहले से जारी की गई चेतावनी से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया था. यहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि-
“अम्फान एक अनकही तबाही है ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि बिना किसी राजनीतीक हथकंडे के अपनाये मानवीयता को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करे.”
भीषण आंधी के कारण पेड़ अधिक गिरे हैं जिसके वजह से लोगों की मृत्यु हुई है.
BREAKING @Khabarfast #MAMTA BANERJI #PASCHIM BANGAL #पश्चिम बंगाल- सीएम ममता बनर्जी का दावा- अम्फान तूफान से बंगाल में 72 लोगों की मौत pic.twitter.com/fgYa1sb2TI
— KHABAR FAST (@Khabarfast) May 21, 2020
इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए ममता बनर्जी ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है तथा कई तरह की आर्थिक मदद का भी एलान है.
Compensation to be provided to the family members of the deceased in West Bengal : CM Mamta Banerjee
For full update visit:https://t.co/kRHM7Ea4Sa
— Lawcutor (@lawcutor) May 21, 2020