अमीश देवगन ने सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज को बताया लुटेरा, मचा बवाल

अपने विवादित बयानबाजी के लिए चर्चा में रहने वाले अमिश देवगन ने फिर एक बार जहर उगलकर मुस्लिम समुदाय की भावना को आहत करने का कार्य किया है. यह बात अमिश ने अपने टीवी शो ‘आर-पार’ के बहस के दौरान कहा-

मिली जानकारी के मुताबिक अपने विवादित शो को लेकर चर्चा में रहने वाले एंकर अमीश देवगन ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. जिसमे उन्होने ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती को लुटेरा करार दिया है.

अपने मथुरा-काशी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा. धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अमिश ने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला. इस दौरान उसने इस वाक्य को लगातार कई बार दोहराया.

ख्वाजा चिश्ती की दरगाह में कल बसंत ...chishti ajmeri

अमीश देवगन के इस बयान के बाद देश भर के मुसलमानों में भारी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त हो गया है. आपको यहाँ बता दें कि देश ही नहीं दुनिया भर में हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती ‘अजमेरी’ के चाहने वालों की एक बड़ी संख्या मौजूद है.

ये प्रत्येक वर्ष इकठ्ठा होकर न केवल हिन्दू-मुस्लिम एकता और सद्भाव की मिसाल पेश करते हैं बल्कि गंगा-जमुनी तहजीब को भी पुख्ता करने का कार्य करते हैं.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!