प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अंबर लोकसभा चुनाव लड़ने से हटी पीछे


BY-THE FIRE TEAM


राजनीतिक गलियारों से यह खबर आई है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी की मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था, ने अब चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

ऐसे में ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ बनाने वाले शिवपाल यादव जो मुलायम सिंह यादव के भाई हैं और समाजवादी पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाया है, ने अब मेरठ से डॉ. नासिर अली को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

आपको बता दें कि अनामिका जैन अंबर देश की जानी-मानी कवयित्री हैं और यूपी के मेरठ की ही रहने वाली हैं। चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए अनामिका जैन अंबर ने कहा, ‘मैं अभी चुनाव लड़ने में स्वयं को समर्थ नही आंकती। मैं व्यक्तिगत रूप से शिवपाल जी को बहुत सम्मान देती हूं और उनके लिए फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने भी जाऊंगी।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भाजपा में शामिल होने का मन बना रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है। पीएम मोदी का सम्मान वो और उनका पूरा परिवार शुरू से करता रहा है।

हमारी विचारधारा भी पीएम मोदी से मिलती है लेकिन शिवपाल जी ने मुझे अपनी बेटी की तरह माना है। उन्होंने अपनी सीट की घोषणा से पहले मेरी सीट की घोषणा की, मैं शिवपाल सिंह के साथ हूं।’

आपको बता दें कि मंगलवार को ही शिवपाल यादव ने यूपी की 31 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। शिवपाल यादव खुद फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे।

इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद अक्षय यादव को उम्मीदवार बनाया है। अक्षय यादव सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे हैं और रिश्ते में शिवपाल यादव के भतीजे हैं। शिवपाल यादव के फिरोजाबाद सीट से चुनाव मैदान में उतरने से इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!