प्राप्त सूचना के अनुसार मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन तलाक के मुद्दे पर बने कानून तथा जम्मू और कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 को समाप्त करके उसे केंद्र- शासित प्रदेश के रूप में तब्दील करने के आज एक वर्ष पूर्ण हो गए हैं.
ऐसे में भाजपा सरकार ने फैसला किया है कि वह अपनी इन उपलब्धियों का सम्पूर्ण देश में जश्न मनाते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसके लिए भाजपा 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक ‘एक भारत एकात्म भारत अभियान का संचालन करेगी ताकि इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके.
हालाँकि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए सरकार का यह भी कहना है कि सभी रैलियों को विर्चुअल ढंग से दिखाया जायेगा लोगों की भीड़ बिलकुल नहीं लगाने दी जाएगी.
अभी फ़िलहाल भारत में कोरोना महामारी से जुड़े आँकड़ों की बात करें तो इससे संक्रमित मरीजों की संख्या तेरह लाख से ऊपर जा चुकी है और वैश्विक स्तर पर अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देश का दर्जा प्राप्त कर चुका है.