BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के खुलने के बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ASI के अधीन आने वाले 820 स्मारकों को लेकर कुछ गाइड लाइन्स जारी किया है.
इस संबंध में मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया है कि- यद्यपि देश में आज विभिन्न संस्थानों, दुकानों और काम्प्लेक्सेज को खोला जा रहा है
किन्तु सभी सार्वजनिक स्थानों पर गृह मंत्रालय द्वारा कोविड 19 से जुड़ी सुरक्षा प्रोटोकॉल को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा.
The Union Culture Ministry on June 7 approved opening of 820 centrally protected monuments under the Archeological Survey of India (#ASI) which has places of worship from June 8, Minister Prahlad Patel said.https://t.co/YUdn4Qv2yU
— The Hindu (@the_hindu) June 7, 2020
इन स्मारकों को देखने वाले लोगों को मास्क पहनना, सेनेटाइजर लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग आदि को फॉलो करना अनिवार्य रहेगा.
स्मारकों की सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ इनको ध्यान दिया जायेगा. दूसरी ओर जो भक्त और श्रद्धालु
धार्मिक स्थलों में पूजा करने के लिए प्रवेश करेंगे उन्हें भी खास तौर पर निर्देश जारी किया गया है, लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
Tajmahal