BY-THE FIRE TEAM
- कम्पनी के बंद होने से एक हजार कर्मचारी हो गए बेरोजगार
- एटलस कंपनी का गजियाबाद प्लांट आर्थिक बदहाली के कारण हुआ बंद
देश में घोषित लॉकडाउन के कारण पिछले 3 महीनों से बंद पड़ी औद्योगिक फैक्टरियों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इन्हें बंद करने का फैसला इसके मालिकों ने ले लिया है.
इस सन्दर्भ में भारत की प्रमुख साईकिल उत्पादक एटलस कम्पनी को आर्थिक तंगी के कारण बंद कर दिया गया है. विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर एटलस कंपनी का बंद होना बहुत सारे सवाल खड़ा करता है.
मिली जानकारी के अनुसार जब सरकार द्वारा लॉकडाउन खोलने की घोषणा की गई तो इसके कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी कि अब उन्हें फिर से काम पर जाने का मौका मिलेगा.
किन्तु उनको तब निराशा का सामना करना पड़ा जब ‘कम्पनी को बंद कर दिया गया है’ का नोटिस देखने का मिला.
Famous Atlas bicycle manufacturer closed down it's factory in Sahibabad, Ghaziabad on Wednesday, June 3rd 2020.
Incidentally, 3rd of June is a #WorldBicycleDay2020 #WorldBicycleDay https://t.co/NUYSbwHZrt
— ✨Twinkley✨ (@CTwinkley) June 3, 2020
अतः सभी मजदूर अपने यूनियन के तहत इकठ्ठा होकर कंपनी को खोलने के लिए आंदोलन करना शुरू कर दिया है. इस विषय में मजदूर यूनियन के नेता महेश कुमार ने बताया कि-
” यहाँ तकरीबन दो लाख साइकिलों का उत्पादन प्रत्येक महीने होता है ऐसे में बात समझ नहीं आ रही है कि कैसे इस कम्पनी को आर्थिक नुकसान हो गया.”
चुँकि इस फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिवारों का भरण-पोषण इससे होता है, ऐसे में फैक्ट्री मालिक को उनसे बात करनी चाहिए थी.
मजदूरों कहना है कि इस यूनिट के पहले भी दो इकाइयाँ बंद हो गई हैं जो कि अच्छे संकेत नहीं दिखाते हैं.