BY-THE FIRE TEAM
- आज शुक्रवार की सुबह 5.25 बजे एक रेलवे ट्रैक हादसे में बहुत ही दर्दनाक घटना देखने को मिली है
- 17 से अधिक मजदूरों के ट्रेन से कुचलकर मरने की खबर है
प्राप्त सूचना के अनुसार देश में जारी लॉकडाउन के कारण सभी औद्योगिक फैक्टरियों तथा सार्वजनिक परिवहन साधनों के बंद होने की वजह से लोगों का एक बड़ा हुजूम अपने अपने घरों की और पैदल ही लौट चला है.
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के रहने वाले कामगारों का भी एक बड़ा समूह भी अपने घर की ओर 45 किलोमीटर पैदल ही निकल पड़ा था. रास्ते में अधिक थकावट के कारण ये लोग रेलवे ट्रैक पर ही औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन जो कर्मद और बदनपुर के बीच पड़ता है पर ही सो गए.
Aurangabad – 17 migrant workers including children sleeping on railway track die as a goods train ran over them in Karmad, ..💔
They allegedly were following the track while walking back from Bhusawal to Jalna. pic.twitter.com/81HUc5Jft8
— Pramod Madhav (@PramodMadhav6) May 8, 2020
दुर्भाग्यवश एक मालगाड़ी उसी ट्रैक से गुजर रही थी जिसका अंदाजा उन्हें नहीं था. ऐसे में मौके पर ही 17 मजदुर इस ट्रेन से कुचलकर मृत्यु का शिकार हो गए जबकि 4 मजदूरों के घायल होने की खबर आ रही है.
मरने वालों में किसी महिला अथवा बच्चे के होने की सुचना अभी नहीं आई है किन्तु पड़ताल की जा रही है. आरपीएफ और अस्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं.
इस दुखद घटना पर रेलमंत्री पियूष गोयल ने बेहद दुःख जताते हुए जाँच के आदेश दिए हैं.
आज 5:22 AM पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला।
राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिये गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/NnOmPNfATU
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 8, 2020