प्राप्त सूचना के मुताबिक आने वाली 18 जुलाई को राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित की जाएगी जिसके संबंध में ट्रस्ट के महंत नयन दास ने कहा है कि-“प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या आना चाहिए ताकि राममंदिर निर्माण का कार्य आगे बढ़ सके.”
आपको यहाँ बताते चलें कि उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला देते हुए राममंदिर निर्माण के लिए गठित एक ट्रस्ट ‘श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ पर इस जिम्मेदारी को सौंपा था कि वह मंदिर का निर्माण पूरा करे.
Trust members will meet on 18 July in #Ayodhya. Purpose will be construction of #Ramtemple. We want that #Modi ji should visit here once so that construction begins: Mahant Kamal Nayan Das,spox of Mahant Nritya Gopal Das,President of Shri #RamJanambhoomi Teerth Kshetra Trust pic.twitter.com/2OHUgqKkWD
— First India (@thefirstindia) July 4, 2020
साथ ही मुस्लिम पक्ष को अलग जमीन दी जाये जिससे वे भी मस्जिद का निर्माण कर सके वर्तमान में इस ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी हैं और महंत नयन उनके करीबी हैं.
चुँकि इस न्यास से जुड़े सदस्यों में प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, केंद्रीय अतिरिक्त गृह सचिव ज्ञानेश कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी आदि इसके सदस्य हैं ऐसे में प्रधामंत्री के तरफ से प्रयास करना चाहिए.
अभी मंदिर में लगने वाले पतथरों पर नक्काशी का काम जारी है जिसकी समय समय पर निगरानी विभिन्न पदाधिकारियों के साथ की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ स्वयं विगत 25 मार्च को कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉक डाउन में भी अयोध्या गए थे और वहाँ पूजा अर्चना भी किया. इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से उन्होंने 11 लाख का चन्दा भी दान किया था.