AYODHYA: भूमिपूजन में आमंत्रित नहीं जाने पर आजम खान ने सरयू नदी में जलसमाधि लेने की किया घोषणा

अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर भले ही निमंत्रण पाए हुए लोगों को अपार हर्ष हो रहा हो किंतु मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान को इस भूमि पूजन में आमंत्रित ना करने पर उन्हें बहुत अधिक कष्ट है.

यही वजह है कि वह लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए निकल पड़े और जल समाधि लेने की घोषणा कर दी है. हालाँकि पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही उन पर ऐसा भी आरोप लगा है कि वे वेश बदलकर भूमिपूजन में सम्मिलित होना चाह रहे थे. आजम ने अपना विरोध दर्शाते हुए कहा कि-

राम हमारे पूर्वज थे और हमें ही भूमि पूजन में न्योता नहीं दिया गया जबकि इकबाल अंसारी जैसे लोगों को बकायदे बुला करके सम्मान दिया गया है.”

आजम खान ने कहा कि मैं राम भक्त हूं और मुझे रामजी ने बुलाया है. मैं इसलिए सरयू नदी में जल समाधि लेने जा रहा हूं. मंदिर निर्माण को लेकर मैं बहुत अभिभूत था किंतु मुझे इसमें नहीं बुलाया गया है.

मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है. फिरभी खुशी इस बात की है रामलला का मंदिर बन रहा है, मैं जल समाधि लेकर राम के पास चला जाऊंगा.

आजम खान को अयोध्या मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी को बुलावा भेजने से बहुत दुःख पहुंचा है इसीलिए इकबाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि-

“यह लोग राम मंदिर निर्माण में बहुत बड़ी बाधा थे और इनके हाथ खून से रंगे हुए हैं फिर भी इनको भूमि पूजन में शरीक कर लिया गया है जबकि मुझे नजरअंदाज किया गया है.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!