BY-THE FIRE TEAM
अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम है तो उसे आप 20 दिसंबर तक निपटा लें। मिली जानकारी के अनुसार 21 से 26 दिसंबर तक बैंक पांच दिन बंद रहेंगे।
ऐसे में आप यदि बैक से जुड़े जरूरी काम आपने नहीं निपटाया तो आपको 26 दिसंबर तक बैंक खुलने तक इंतजार करना पड़ेगा।
दरअसल बैंक कर्मारियों के संगठन केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 को रविवार।
ऐसे में लगातार 3 दिन तक जनता के काम नहीं हो पाएंगे। वहीं 24 दिसंबर को सभी शाखाएं यथावत खुलेंगी। लेकिन 25 दिसंबर को क्रिस्मस डे और 26 को यूनाइटेड फोरम की एक और हड़ताल है।
ऐसे में 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
कैश को लेकर दिक्कत हो सकती है :
पांच दिनों की छुट्टी से अटकेंगे आपके काम बैंकों में 5 दिनों की छुट्टी के चलते चेकों के क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाने के साथ-साथ कैश की किल्लत झेलनी पड़ सकती है।
ऐसे में बेहतर होगा कि बैंकों की छुट्टियों से पहले ही आप अपने घर में पर्याप्त कैश की व्यवस्था कर लें। ताकि छुट्टियों के दौरान आपको कैश की यदि जरूरत पड़े तो आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़ें।
हांलाकि बता दें कि केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार के गलत फैसला, विलय का विरोध, लंबित वेतन वृद्धि , एनपीएस जैसी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहें है।
(SOURCE: GOODRETUNS)