BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सूचना के मुताबिक कोरोना वायरस ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जिस महामारी का रूप लिया है उसके कारण लोगों में दहशत फ़ैल गया है. यही वजह है कि यदि कोई व्यक्ति सामान्य सर्दी-जुकाम से भी अगर प्रभावित है तो खुद के परिजनों के अतिरिक्त अन्य लोग भी भयभीत होकर उससे दूरियाँ बनाते जा रहे हैं.
कोरोना से बचाव करने के लिए सरकार कटिबद्ध है और वह निजी चिकित्सा संस्थानों को साथ लेकर इलाज करने में कई तरह की सावधानियाँ बरत रहे हैं. इस वायरस से किस प्रकार बचा जा सकता और कौन सी सावधानियाँ रखने की जरूरत है,
आइये इस विषय में हम एक-एक करके समझते हैं. चिकित्सकों ने सुझाव देते हुए बताया है कि- सबसे पहले आइसोलेशन की आवश्यकता है, चुँकि यह एक संक्रमित करने वाला वायरस है,
ऐसे में स्वयं को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. मास्क पहनते रहे तथा सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें क्योंकि एहतियात ही सबसे बढ़िया इलाज है. वायरस को लेकर जानकारों का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति डायरिया, गले में दर्द, साँस लेने में परेशानी बार-बार छींकें आना आदि समस्याओं से ग्रसित है तो ये सारे लक्षण उसके संक्रमित होने को दर्शाता पाया जाता है.
अभी सरकार ने सम्पूर्ण देश में जो लॉक डाउन का निर्णय लिया है जिसके तहत सबसे पहले परिवहन साधनों-रेल यात्रा के साथ-साथ सड़क और हवाई यात्रा तक को रोक दिया गया है.
इसके आलावा ऐसे भारतीय और विदेशी जो विदेश यात्रा से लौटे हैं, उनका सम्पूर्ण चेकअप करना इत्यादि ऐसे कदम हैं जिन्होंने वायरस के संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभाई है.