समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने थाना बेलघाट के अन्तर्गत पुलिस चौकी कुरी बाजार के समीप बेलदार टोला में बेलदार समाज के लोगों के एक
पारिवारिक कार्यक्रम में 28 जुलाई 2020 को पुलिस द्वारा महिलाओं बच्चों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट एवं अश्लील हरकतों सम्बंधी मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से पदाधिकारियों की समिति गठित कराकर 31 जुलाई 2020 को घटना स्थल
पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त करने जाचं कमेटी के सदस्यों से रिपोर्ट तैयार कर महासचिव के माध्यम से रिपोर्ट भेजने को कहा था, जिस समिति में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
ने नगीना प्रसाद साहनी, अलगू चौहान, डाक्टर मोहसिन खान, विजय बहादुर यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, रूपावती बेलदार, संजय पहलवान,
अखिलेश यादव को समिति में शामिल किया था. सपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाई गई समिति के सदस्यों ने खजनी विधानसभा के कूरी बाजार पहुचकर मामले की जानकारी लिया
और कहा कि बेलदार समाज के बच्चे के मुण्डन संस्कार में डीजे बजाने पर कूरी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिसिया तांडव हुआ है जिसमें पूलिस द्वारा महिलाओं व बच्चों
को पीटकर घायल कर दिया गया था तथा उन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है और कुछ को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है.
समिति के सदस्यों ने कहा कि बेलदार समाज पर हुए बर्बर अत्याचार की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को भेजी जा रही है. दोषी चौकी इंचार्ज समेत मारपीट में शामिल पुलिस कर्मियों को
बर्खास्त करने के साथ ही उन पर मुकदमा लिखकर कार्यवाही हो तथा बेलदार समाज के बेगुनाह लोगों जिन पर पूलिस ने मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है.
उन पर लिखा मुकदमा समाप्त कर उन लोगों को रिहा किया जाए. इस दौरान प्रमुख रूप से अलगू चौहान, डाक्टर मोहसिन खान, विजय बहादुर यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, रूपावती बेलदार, संजय पहलवान,अखिलेश यादव व जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि मुन्नी लाल यादव मौजूद रहे.