स्वतंत्रता दिवस पर ‘बेस्ट कॉन्स्टेबल’ का इनाम पाने वाला सिपाही अगले दिन ही रिश्वत लेते पकड़ा गया


BY-THE FIRE TEAM


तेलंगाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट में यह खबर आई है कि जिस सिपाही को स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर ‘उत्कृष्ट सिपाही’ के इनाम से नवाजा गया था,

वही अगले दिन रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस व्यक्ति को उसकी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी के एवज में इतना बड़ा इनाम मिला हो

वह ऐसे कार्य को अंजाम देगा. आपको बताते चलें कि पि तिरुपति रेड्डी जो महबूबनगर के आई-टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात है,

को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने, इसने एक रेत के व्यापारी जिसका नाम रमेश है को धमकी देते हुए उसका ट्रैक्टर जब्त करने से लेकर अन्य हरासमेंट चार्ज करने की बात किया.

इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए उसने व्यापारी से 17 हजार रूपये की माँग किया. ऐसे में व्यापारी रमेश ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते से कर दिया.

इस टीम ने दबिश देकर सिपाही को घुस लेते गिरफ्तार करने के बाद उसको अदालत में पेश करने के लिए भेज दिया गया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!