बीजेपी ने बिहार में मुख्यमंत्री का किया अपहरण: गुलाम नबी आजाद


BY-THE FIRE TEAM


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पटना में गुरुवार को कहा कि उन्होंने आज तक बिहार को छोड़कर कहीं दूसरी जगह मुख्यमंत्री का अपहरण होते नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपहरण कर लिया है.

पटना के गांधी मैदान में भाकपा द्वारा आयोजित ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ’ रैली में पहुंचे गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी सरकार का गलत फैसला था. आजाद ने कहा, “नोटबंदी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से देश में बेरोजगारों की संख्या में 35 लाख का इजाफा हो गया.”

आजाद ने कहा कि इसी गांधी मैदान में बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व महागठबंधन की रैली में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्होंने अब पाला बदल लिया है.

उन्होंने बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की. आजाद ने कहा, “भाजपा विरोधी सभी दलों को एक साथ आना चाहिए जिससे संविधान की रक्षा हो.”

इससे पहले वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. यादव ने कहा, “नीतीश कुमार ने जनता से विश्वासघात किया भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई.”

उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर दोबारा मोदी की सरकार बनी, तो भारत से लोकतंत्र का खात्मा हो जाएगा.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा, “आज अल्पसंख्यकों और दलितों पर लगातर हमले हो रहे हैं.”

आपको बता दे कि रैली में तकरीबन सभी विपक्षी दलों के नेता पहुंचे लेकिन प्रमुख विपक्षी दल राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस रैली से दूरी बनाए रखी.


(इनपुट आईएएनएस से)

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!