BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के मधुबनी जिले में आने वाले लौकही नामक स्थान पर ग्रामीणों ने पन्द्रह किलो का पत्थर पाया है जिसमें अद्भुत गुण मिले हैं.
जी हाँ, इस पत्थर का रंग काला है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह चुंबक को भी आकर्षित कर सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए इसको संग्रहालय में सुरक्षित रखने की बात कही है.
STONE(ULKAPIND)
यह पत्थर उस समय एक खेत में गिरा जब किसान वहाँ काम कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि जब यह गिरा तो वहाँ धुआँ उठने लगा, गिरते ही यह जमीन में लगभग 6 फीट तक नीचे धँस गया.
ऐसे में वहां काम कर रहे लोग भाग खड़े हुए तथा जब धुआँ निकलना बंद हुआ तो सभी वहाँ पहुँचे. कौरिहाई के रहने वाले श्रवण कुमार यादव नाम के युवक ने खेत की खुदाई करके इसे बाहर निकाला.
अतः लोगों ने घटना के बाद सरकारी पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी, फिर उन्होंने इस पत्थर को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी जाँच पड़ताल की जा रही है.
हालाँकि इसकी वास्तविकता को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया जा सका है. एक भूगोलवेत्ता ने तो यहाँ तक कहा है कि इतने बड़े पत्थर का गिरना कोई मामूली बात नहीं है.