डाक विभाग और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से बिहार की ‘शाही लीची’ की डिलेवरी ऑनलाइन होगी

BY-THE FIRE TEAM

देश में घोषित लॉक डाउन के कारण अधिकतर खाने-पीने की चीजों से लेकर पहनने तक के कपड़े और सामानों की आपूर्ति एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं हो पा रही है.

ऐसे में बिहार सरकार और डाक विभाग ने संयुक्त होकर बिहार की शाही लीची के शौकीनों के लिये ऑनलाइन डिलेवरी का प्रबंध किया है. डाक विभाग की मदद से बुक की गई लीची को 24 घंटों के अंदर ग्राहकों तक पहुँचा दिया जायेगा.

चुँकि लीचियां पकने लगी हैं ऐसे में इनकी सप्लाई किया जाना आवश्यक हैं किन्तु लॉक डाउन बहुत बड़ी बाधा के रूप में सामने आया है. यही वजह है कि इस तरह के सहयोग का प्रस्ताव रखा गया है जिसके माध्यम से राजस्व की पूर्ति भी हो सकेगी तथा लीची की फसल खराब होने से बचेगी भी.

यद्यपि इस सेवा को अभी बिहार के कुछ चुनिंदा जिलों जैसे पटना, मुजफ्फरपुर तथा भागलपुर में ट्रायल के तौर पर देने का फैसला किया गया है, अगर यह प्रयोग यहाँ सफल रहा तो इसे अन्य जिलों में भी शुरू किया जायेगा.

इस संबंध में ‘राज्य बागवानी विभाग’ ने बताया है कि कोई भी ग्राहक जो इन लीचियों की होम डिलीवरी चाहता है उसे इस वेबसाइट पर जाकर अपना आर्डर बुक करना होगा इसमें शर्त यह है कि लगने वाला बुकिंग आर्डर दो किलो से कम का नहीं होगा.

Shahi Litchi to be home delivered in parts of Bihar - The Hindu shahi leechi

आपको यहाँ बताते चलें कि बिहार के मुजफ्फरनगर जनपद को लीचियों के विशेष उत्पादक जिले के रूप में जानते हैं तथा वर्ष 2018 में शाही लीची को विशेष जीआई (Geografical Identity) टैग का दर्जा दे दिया गया है.

इस लीची की सबसे बड़ी खासियत इसकी खुशबु और अलग मिठास का होना है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!