BY-THE FIRE TEAM
खबर प्राप्त हुई है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामी ने अपना नामांकन दाखिल करते हुए अपना जाति प्रमाण पत्र ही गलत लगाया जिसके कारण जाति जिला स्तरीय समिति ने जय सिद्धेश्वर द्वारा दायर किया गया जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित कर दिया था.
आपको बता दें कि शिवाचार्य महास्वामी महाराष्ट्र के शोलापुर से सांसद चुने गए हैं. इस संबंध में ध्यान देने वाला तथ्य यह है कि शोलापुर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, किन्तु जय सिद्धेश्वर ने अपनी
मूल जाति को छिपाकर आरक्षण का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र दाखिल कर दिया. यद्यपि यह सर्वविदित है कि जय सिद्धेश्वर हिन्दू लिंगायत समुदाय से हैं जो इस श्रेणी में नहीं आते हैं.
इस जालसाजी का पता लगाने के लिए प्रमोद गायकवाड़ नामक व्यक्ति ने इसकी शिकायत किया जिसका संज्ञान लेते हुए जाँच समिति ने अपनी तहकीकात किया. इसी का परिणाम है कि विगत 24 फरवरी को जय सिद्धेश्वर के प्रमाण पत्र को ‘अमान्य’ बताया है.