बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप


BY-THE FIRE TEAM


बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर एक ऐसे कारोबारी से पैसे लेने का आरोप लगाया है जो 5,600 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल है.

पात्रा ने राहुल गांधी की तुलना अलीबाबा चालीस चोर से भी किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चारो तरफ से 40 चोरों से घिरे हुए हैं.

एक खबर का हवाला देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका घोटाले में फंसे जिग्नेश शाह की मदद से निवेश कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खाते में पैसे सीधे पहुंच रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम एक आलीशान फॉर्महाउस है जिसे उन्होंने शाह को किराये पर दिया हुआ है.

उनका आरोप है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस 4.69 एकड़ के इस फॉर्म हाउस से हर महीने सात लाख रुपये किराया लेते हैं.

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा हो. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल साधा था.

उन्होंने राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस को भारत माता की जय कहने में शर्म आती है जबकि सोनिया माता की जयकार कर गौरवान्वित होते हैं.

राजस्थान में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये भैरोंसिंह शेखावत जी और सुंदर सिंह भंडारी जी की भूमि है. यहां भाजपा सरकार अंगद का पांव है उसको कोई हिला नहीं सकता.

गौरतलब है कि यहाँ अमित शाह ने वोटरों से कहा था कि ‘आपको कांग्रेस और भाजपा के बीच में निर्णय करना है एक ओर मोदी जी और वसुंधरा राजे के नेत्रित्व में देश भक्तों की टोली जैसी भाजपा खड़ी है

और दूसरी ओर ना नेता है, ना नीति है और ना सिद्धांत है. ऐसी राहुल बाबा की टीम खड़ी है. फैसला आपको करना है.’

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!