BY-THE FIRE TEAM
संविधान द्वारा प्रदत्त वाक् स्वतंत्रता का अधिकार हमें अपनी बात निर्भीकता पूर्वक कहने की आजादी देता है किन्तु यही संविधान हमारे इस बेबाक बयानी पर लगाम भी लगाता है.
किंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे जनप्रतिनिधि अपनी मर्यादा को भूलकर उलूल-जुलूल बात कहने से तनिक भी विचलित नहीं होते. ताजा मामला बीजेपी के सांसद सोयम बापू का है जो तेलंगाना के आदिलाबाद से सांसद हैं.
यद्यपि इनके इस बोल पर चारों ओर उनकी आलोचना की जा रही है लेकिन तर्कपूर्ण पहलू यह है कि आखिर ये नेता इस तरह के बोल से क्या सिद्ध करना चाहते हैं?
SHOCKING: BJP MP Soyam Bapu Rao stokes a ‘communal’ controversy over his comment at an event. Soyam Rao said, any Muslim man seen stalking an Adivasi girl should be beheaded. | Imran Khan with details. pic.twitter.com/dMhdPwrTDz
— TIMES NOW (@TimesNow) June 25, 2019
इस समय वाइरल हो रही वीडियो में खुद सांसद ने यहाँ तक धमकी देते हुए कहा- मै मुस्लिम युवाओं से कहना चाहता हूँ कि अगर तुम हमारी आदिवासी लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ा तो तुम्हारा सिर काट दिया जायेगा.
आपको बता दें कि राव के इस बयानबाजी पर आपत्ति जताते हुए अल्पसंखयक समुदाय के नेताओं ने आदिलाबाद पुलिस से मिलकर कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है.
यह बड़ा अजीब लगता है कि जिस पार्टी का मुखिया यह नारा देता है-सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास उसी दल के जिम्मेदार और जनप्रतिनिधि क्यों इस आधार वाक्य को ताक पर रख देते हैं?
क्या देश के एक बड़े जनसमूह के विरुद्ध नफरत फैलाकर ऐसा किया जा सकता है?