BY -THE FIRE TEAM
मुंबई, 23 सितंबर
महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता के साथ बड़े परदे के माध्यम से जनता को रूबरू कराने वाली कल्पना लाजमी ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस प्रसिद्ध फिल्मकार का मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में रविवार की सुबह निधन हो गया।
परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। वह 64 साल की थीं।
Just heard about Kalpana Lajmi passing away. Had worked with her as an editor when she made Darmiyaan. Will always remember her with fondness and respect for being a fearless woman and a powerhouse of a person in a male dominated industry. Rest In Peace dear Kalpana.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 23, 2018
लाजमी किडनी और लीवर के काम करना बंद करने की बीमारी से पीड़ित थीं।
उनके भाई देव लाजमी ने बताया, ‘‘उनका सुबह साढ़े चार बजे (कोकिलाबेन धीरूभाई) अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह किडनी और लीवर के काम करना बंद करने की बीमारी से पीड़ित थीं।’’
लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थीं। वह यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिये जानी जाती थीं। उनकी फिल्में अक्सर महिलाओं पर केंद्रित रहती थीं। उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘रूदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ शामिल हैं।
लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी। यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित थी। हालाँकि यह फ़िल्म कमाई के मामले में कुछ कारनामा नहीं कर पाई लेकिन चर्चा में जरूर रहीं। हजारिका उनके पार्टनर भी थे।
फ़िल्म दामन के माध्यम से कल्पना से जुड़ने वाली रवीना ने उनके निधन पर भावुक पोस्ट लिखा है।
You will be missed Kalpanaji.Was not your time to go..but may your heart now be at peace.🙏🏻🕉🙏🏻 . Those days while shooting Daman will be a treasured memory. #KalpanaLajmi Om Shanti. pic.twitter.com/mtteS4nAlZ
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 23, 2018
source-pti(bhasha)