BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस आजकल गाड़ियों को जाति मुक्त करने का कार्य कर रही है. इसके अंतर्गत जिन गाड़ियों पर जाति सूचक शब्दावली
जैसे- ब्राह्मण, यादव, खान, जाट गुर्जर चौधरी लिखा पाया गया, इन सबके खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया.
चेकिंग के दौरान गाड़ियों पर कहीं-कहीं किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लिखा हुआ था तो वहीं पुलिस का मोनोग्राम भी लिखा मिला.
दरअसल, नोएडा पुलिस इस समय ऑपरेशन क्लीन-7 चला रही है और शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है.
इस ऑपरेशन के अंतर्गत कुल 1 हजार 457 वाहनों का चालान कटा, 99 गाड़ियां ज़ब्त हुई, 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शहरी इलाकों में 561 गाड़ियों को निशाने पर लेने के साथ ही 62 गाड़ियों को जब्त किया गया,
साथ में ट्रैफिक पुलिस ने 601 गाड़ियों का चालान किया. इस ऑपरेशन की एक खास बात यह रही कि इसमें जिन्दा कारतूस, तमंचा और देशी पिस्टल भी पकड़े गए.
पुलिस गाड़ियों पर लगी ब्लैक फिल्में भी उतार रही है, आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि- ऐसी कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी फ़िलहाल पुलिस के इन कार्यों को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है.
क्या हैं नंबर प्लेट के नियम ?
सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के तहत फैंसी और अलग – अलग डिजाइन के नंबर प्लेट बनाना गैरकानूनी माना जाता है. इस एक्ट के अनुसार दोपहिया / तीन पहिया गाड़ियों के नंबर प्लेट का साइज 200 गुणे 100 मिमी होना चाहिए.
जबकि कारों की नंबर प्लेट का साइज 500 गुणे 200 मिमी का अनुपात रखा जाना चाहिए. यदि कोई इसका उलंघन करता है तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा और उसे सजा मिलेगी.