BY-THE FIRE TIMES
प्राप्त सूचना के मुताबिक वर्तमान में तेजी से उभरते नेता चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच कर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
यहाँ चंद्रशेखर आजाद ने रोड शो भी किया जो दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद कचहरी के आंबेडकर चौराहे से शुरू हुआ. उन्होंने अपनी जीत की दावेदारी करते हुए कहा, “मैं वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा और जीत लूंगा,
क्योंकि मई के महीने में मैं किसी हाल में कोई भी चीज हारता नहीं हूं.”
साथियों रोड शो समाप्ति के बाद मैंने प्रशासन को बोला कि मुझे संत रैदास के मंदिर नमन करने जाना है प्रशासन ने कहा कि आप रोड शो समाप्ति लिखित में दे दीजिए फिर जा सकते है और ये मैंने लिखित में दिया अब ये भाजपाई प्रशासन कह रहा है मैंने आचार सहिंता का उलंघन किया है ये क्या बकवास है https://t.co/9v7BZSwOsw
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 30, 2019
पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा, “देश के 48 खरब रुपए अमीरों के पास हैं और वे गरीबों की खाल उतारने का काम कर रहे हैं. हमें इसका जवाब चाहिए.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर ने मोदी को ललकारा और बताया कि अब उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मोदी ने देश की जनता के साथ धोखा किया है वे देश के सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं.
Countdown to PM Modi's defeat has begun, says Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad as he launches Varanasi roadshow@BhimArmyChief #LokSabhaElections2019 #ElectionsOutlookhttps://t.co/UEIbMqB6zs
— Outlook India (@Outlookindia) March 30, 2019
चंद्रशेखर ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार पर गरीबों को लूटनेपर का आरोप लगाते हुए का आरोप लगाते हुए उन्होंने यह दावा भी किया कि इस सरकार में 2 करोड़ युवाओं की नौकरियां छीन ली गईं.
आप को बता दें कि वाराणसी में रोड शो की शुरुआत में जैसे ही चन्द्रशेखर का काफिला मिंट हाउस के पास पहुंचा, उनका विरोध होने लगा. यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मिलिंद सिंह और छात्र गौरव सिंह ने चंद्रशेखर को काले झंडे दिखाए.
UP college students union president Milind Singh detained for showing black flag to road show of Bhim Army chief Chandrashekhar in Varanasi. Singh was protesting alleged controversial remark of Chandrashekhar at Jantar Mantar. pic.twitter.com/FN24Sxtgxq
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 30, 2019
इस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दोनों छात्रों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मिलिंद सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर का वह बयान ‘देश विरोधी’ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि संविधान से छेड़छाड़ की गई तो भीमा-कोरे गांव जैसी हिंसा दोहराई जा सकती है.