BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सूचना के अनुसार इस बार का लोकसभा चुनाव कई दृष्टिकोणों से महत्वपूर्ण साबित होगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार को घेरने के लिए दलित संगठन भीम आर्मी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज बहुजन हुंकार रैली बुलाई है.
इस रैली में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हुए. भीम आर्मी ने दलित नेता कांशीराम की जयंती के मौके पर इस बहुजन हुंकार रैली का आयोजन किया है.
देवबंद में मंगलवार को पुलिस ने बहुजन हुंकार यात्रा को आचार संहिता के उल्लंघन में रोकते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया था.
इसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वो भी खड़े होंगे.
#BhimArmy chief #ChandrashekharAzad to contest #LokSabhaElections2019 from Varanasi against PM #NarendraModihttps://t.co/VGTjkfbRTi
— ABP News (@ABPNews) March 15, 2019
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बहुजन हुंकार रैली में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने कहा, “मोदी को इस बार एक दलित उम्मीदवार चुनौती देगा.” उन्होंने जनता से पूछा, क्या आप मुझे वाराणसी से सपोर्ट करेंगे?
आजाद ने कहा, “अगर मैं सांसद बनना चाहता, तो मैं आरक्षित सीट से चुनाव लड़ता. मैं नेता नहीं, बहुजन का बेटा बनना चाहता हूं. मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि ‘कोई है’! मैं चाहता हूं कि वो वापस गुजरात चले जाएं.”