मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए अच्छी खबर यहाँ की सरकार लाई है. इसका मुख्य कारण यह है कि यहाँ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के साथ निर्णय लेते हुए घोषणा किया है कि-
“गौ पालक किसानों से अब राज्य उनके पशुओं द्वारा उत्सर्जित गोबर को 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से खरीदेगा.”
https://twitter.com/GondwanaExp/status/1276189755252899850?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1276189755252899850%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FGondwanaExp2Fstatus2F1276189755252899850widget%3DTweet
इसके अंतर्गत राज्य में कृषकों की हालत को सुधारने तथा उनको आर्थिक स्वावलंबन देने के उद्देश्य से ‘गोधन न्याय योजना’ का पर्दार्पण किया है.
आपको यहाँ बता दें कि राज्य में पहले से चल रही योजनाओं जिसमें गोस्थानों जैसे गरुवा, घुरुवा, नरवा, बाड़ी आदि को और पुख्ता करके कृषकों की माली स्थिति को सुधारना तथा गति देने की दिशा में यह बढ़ा हुआ कदम है.
क्रय किये गए इस गोबर का प्रयोग कम्पोस्ट खाद बनाने से लेकर बायो फर्टिलाइजर्स तक का उत्पादन किया जायेगा इसके द्वारा जैविक खेती को तो प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने का कार्य भी करेगा.
आज जो सड़कों पर आवारा पशुओं की बाढ़ दिखती है जो आये दिन किसी न किसी दुर्घटना का कारण बनता है, उनको रोकने तथा गौ सुरक्षा को प्रोत्साहन देने, खुली चराई पर नियंत्रण स्थापित करने में सकारात्मक नजरिया विकसित किया जा सकेगा.