जिस केरल राज्य से कभी लव जिहाद और साम्प्रदायिकता जैसे विभाजन करने वाली सोच और तत्वों का बोलबाला रहता था आज वहीं के मुख्यमंत्री सीएम पिनरई विजयन की पुत्री टी वीणा ने मोहम्मद रियाज के साथ परिणय सूत्र में बंधकर सामाजिक समन्वय की मिसाल पेश किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रियाज सीपीआई-एम के यूथ विंग ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के राष्ट्रिय अध्यक्ष हैं.
जबकि वीणा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तथा बेंगलुरु में ही अपनी सॉफ्टवेयर कम्पनी चलाती हैं. इन दोनों के विवाह का खास पहलू यह है कि दोनों ही तलाकशुदा हैं.
Kerala CM Pinarayi Vijayan’s daughter #VeenaTayikkandiyil and #PAMohammedRiyas, the president of the Democratic Youth Federation of India (DYFI), are set to start a new life together. The duo will get married in Thiruvananthapuram on June 15.https://t.co/vElf5Mrrgf
— The Federal Desh (@thefederal_desh) June 9, 2020
आपको यहाँ बता दें कि रियाज की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं जबकि वीणा का भी एक बच्चा है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह शादी दोनों पक्षों के कुछ गिने-चुने रिश्तेदारों की मौजूदगी में बेहद साधारण ढंग से केरल की सामान्य वेशभूषा में राजधानी तिरुअनंतपुरम में सम्पन्न हुई है.
ऐसा बताया जाता है कि मोहम्मद रियाज अपने विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं और सदैव ही उन्होंने युवाओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत रखी है. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कोझिकोड की सीट से हिस्सा भी लिया था किन्तु हार गए.