उत्तर प्रदेश में चरमराती कानून वयवस्था, कोरोना संकट, बढ़ते भ्रष्टाचार और महँगाई आदि समस्याओं को लेकर देश भर में कांग्रेस ने आंदोलन किया और भाजपा की मृत्यु होने की घोषणा करते हुए दाह संस्कार किया था.
आज उसी क्रम में कांग्रेस ने पिंडदान की प्रक्रिया को भी सम्पादित करते हुए बताया कि प्रदेश में लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की मृत्यु को गयी है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है,
लोग जब अपने घरों से निकलते हैं तो उनकी और उनके परिजनों की चिंता होती है कि शाम तक पता नहीं क्या होगा सुरक्षित घर वापस पहुंच पाएंगे कि नहीं.
पुरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज है तथा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की हत्या कर दी है. जिसके कारण आज जिला कांग्रेस पार्टी ट्रांसपोर्ट नगर पर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पिंडदान कर मुक्ति दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गयी है जंगलराज कायम है, कुछ दिन पहले अपहरण हुए संजीत यादव की फिरौती रकम 30 लाख भी पुलिस अपहरणकर्ता को दिला दी और संजीत यादव की हत्या भी कर दी गयी.
प्रदेश की पुलिस मूक दर्शक बन कर बस अपराधों को होता देख रही है. इस अन्याय के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जब संजीत के परिजनों से मिलने गए तो उन्हें भी रोक दिया गया.
इन्ही सब कारणों से आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेश को भाजपा सरकार का पिंडदान किया गया. पिंडदान कार्यक्रम में प्रवीण पासवान, राजेश यादव, साहिल विक्रम तिवारी (मीडिया प्रभारी काँग्रेस पार्टी, गोरखपुर) राजेश निषाद आदि लोग उपस्थित थे.