कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए नरेंद्र मोदी सरकार से कहा है कि आप युवाओं के मन की बात कीजिए जिनको रोजगार की जरूरत है.
गिरती अर्थव्यवस्था तथा देश में समाप्त होते रोजगार के अवसर की वजह से युवाओं और समाज के अन्य कामगार वर्गों के पास अपनी जीविका चलाने तथा जीवन को मजबूत बनाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है, जबकि केंद्र सरकार इस दिशा में पूरी तरह लापारवाही का रवैया अपना रही है.
देश के युवाओं के मन की बात:
रोज़गार दो, मोदी सरकार!आप भी अपनी आवाज़ युवा कॉंग्रेस के #RozgarDo के साथ जोड़कर, सरकार को नींद से जगाइये।
ये देश के भविष्य का सवाल है। pic.twitter.com/zOt6ng2T0M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2020
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारी संस्थानों का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है तथा उनको बेचने का कार्य भाजपा सिर्फ पूंजीपति वर्ग को लाभ देने के उद्देश्य से कर रही है.
नरेंद्र मोदी ने बीते 2014 से लेकर वर्तमान 2020 तक सिर्फ जुमलेबाजी ही किया है जो कहीं से भी देश हित में नहीं है असल में मोदी की नियत ही साफ नहीं है. यही वजह है कि आज युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा है भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है.
नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों जैसे जीएसटी, नोटबंदी तथा बिना किसी सटीक और सुनिश्चित रणनीति के पूरे देश को लॉक डाउन कर देना जिसके कारण आज 14 करोड़ से भी अधिक संख्या में युवा बेरोजगारी के शिकार हो गए हैं.