BY-THE FIRE TEAM
मिली सुचना के अनुसार सामान्य व्यक्ति से लेकर विभिन्न पदों पर बैठे अधिकारियों तक में कोविड 19 का डर समाया हुआ है. ताजा मामला दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 6 का है जहाँ शिवराज नाम के एक IRS अधिकारी को कोरोना वायरस का इतना भय व्याप्त था कि अपनी कार की बैट्री से एसिड निकालकर उसको पी लिया और कार में ही दम तोड़ दिया.
इस विषय में पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि शिवराज की पिछले कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी जिसके कारण वे अत्यधिक तनाव में थे. इस बात का जिक्र मृतक ने खुद ही अपने सुसाइड नोट में किया है और इसे उनकी कार से प्राप्त किया गया है.
कार लेकर घर से निकलने के बाद देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो उनकी तलाश की जाने लगी. इस खोजबीन के दौरान ही घर के पास लोगों द्वारा उनकी कार को देखा गया. कार में शिवराज अचेत अवस्था में पड़े हुए थे, ऐसे में आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फ़िलहाल शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के विस्तृत कारणों को खंगालने में लगी हुई है.