कोरोना वायरस महामारी का कहर देश और दुनिया में इस कदर पनपा और फैला है कि सामान्य लोगों के अतिरिक्त अब नेता, पत्रकार और सुरक्षाकर्मियों सहित अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं.
इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल कैडर की डिप्टी मजिस्ट्रेट महिला अधिकारी देबदत्ता राय हुगली जिले के चंदननगर में पद- स्थापित थीं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने में अग्रिम भूमिका निभाया था.
Applauded In Fight Against Pandemic, Bengal Bureaucrat Debdatta Ray Dies Due To Covid https://t.co/iUKum3aOnk
— Digital Tariq – Digital News Online (@digitaltariq) July 14, 2020
आपको यहाँ बता दें कि देबदत्ताराय ने अपने इलाके में प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचाने में प्रमुख तौर पर कार्य किया था, जिसकी तारीफ खूब की गई थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था.
सूचना के मुताबिक इस राज्य में किसी वरिष्ठ महिला अधिकारी का यह पहला मामला है जिनकी मौत का कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बना है.
The District Administration offers deepest condolences to the family of Debdatta Ray, DM&DC, Chandannagar, Hooghly. She stands as an example for selfless service during these challenging times. RIP pic.twitter.com/2CODCeFYeJ
— Malda District Official (@district_malda) July 14, 2020