लॉकडाउन: गृह कलह, आर्थिक तंगी तथा उधारी से परेशान होकर कारोबारी ने की आत्महत्या

मिली सूचना के मुताबिक लखनऊ के एक कारोबारी ने कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण लगातार लॉकडाउन की वजह से व्यापार में घाटा होने से परेशान होकर पत्नी सहित खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया.

घटना के विषय में इंस्पेक्टर नाका सुजीत दुबे ने बताया कि अनुरूप सिंह नाम का यह कारोबारी चारबाग के पान दरीबा स्थित ब्लंट स्क्वायर अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था.

ऐसा पता चला है कि रात में करीब 2:30 बजे पति और पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी तभी अनुरूप ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया.

शोर शराबा तथा गोली की आवाज सुनकर उसका बेटा आर्यन जिसकी उम्र 15 वर्ष है, ने खून से लथपथ अपने माता-पिता को देखा तो चिल्लाने लगा.

शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग आये और पुलिस को सूचना दी गई, हालांकि आर्यन की मां की सांसे चलती देखकर उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया किंतु अनुरूप को मृत घोषित कर दिया है.

आर्यन ने बताया कि उसके पिता का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय था किंतु लॉकडाउन के कारण बंद होने से उसके ऊपर आर्थिक तंगी, उधारी और घर में विवाद बहुत अधिक बढ़ गया था.

एक और मुख्य बात आर्यन ने बताया कि उसके पिता अनुरूप सिंह शराब पीने के आदी थे जिसको लेकर अक्सर उसके माता-पिता में झगड़े होते रहते थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!