एक महिला के नियंत्रण में है आसाराम के करोड़ों का धार्मिक साम्राज्य


BY-THE FIRE TEAM


प्रसिद्ध कथावाचक और स्वयं को आध्यात्मिक गुरु बताने वाला आसाराम ब्लातकार का आरोपी बन कर आज उम्र कैद की सजा काट रहा है। ऐसे में आखिर कौन चला रहा है आसाराम का 10,000 करोड़ का धार्मिक साम्राज्य ?

फिलहाल जो खबरें आ रही हैं, उनसे पता चलता है कि अब ये पूरा साम्राज्य एक महिला संभाल रही है, जो उनकी बेटी है।

Image result for image of bharti shri/asaramBhartishri

इसने एक साल में आसाराम के ट्रस्ट, देश-विदेश में फैले आश्रमों और अन्य गतिविधियों पर पकड़ मजबूत कर ली है। पिछले एक साल में ये भी स्पष्ट हो गया है कि-

ना तो आसाराम का जेल से बाहर आना आसान है और ना ही उनके बेटे नारायण साईं का। लेकिन इन दोनों के बगैर भी आसाराम के देश-विदेश में फैले 400 से ज्यादा आश्रमों में गतिविधियां सामान्य तरीके से चल रही हैं।

Image result for image of bharti shri/asaramAsharam 

आपको बताते चलें कि भारतीश्री अपने कामकाज को लेकर लगातार सक्रिय रहती हैं, तमाम आश्रमों के दौरे करती हैं। उन्होंने एक साल के भीतर संत श्रीआसारामजी ट्रस्ट का काम देखना भी शुरू कर दिया है।

जो असल में आसाराम के धार्मिक साम्राज्य को नियंत्रित करता है। इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है। चूंकि वो लंबे समय से आश्रम का कामकाज देख रही हैं, लिहाजा उसके बारे में वो पर्याप्त जानती हैं।

Image result for image of bharti shri/asaram

अपने पिता की तरह वे फूलों से श्रृंगार करती हैं, प्रवचन और आरती स्थल में शामिल होती हैं, भक्तों की भीड़ से घिरकर नाचती और गाती हैं तथा नाटकीय तरीके प्रवचन देती हैं।

आपको बताते चलें कि 15 दिसंबर 1975 को जन्मी भारती ने महज 12 साल की उम्र में दीक्षा ली थी। फिर चौदह साल तक ध्यान और योग किया, भारतीश्री एम० कॉम तक पढ़ी हैं।

भारती की शादी 1997 में डॉक्टर हेमंत से हुई थी। लेकिन ये शादी लंबी चल नहीं पाई। फिर तलाक हो गया, जिसके बाद भारती पिता के साम्राज्य में महिला आश्रमों का कामकाज देखनी लगीं। साथ में प्रवचन भी करने लगीं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!