कोरोना महामारी के चलते देश में किए गए लगाओ के बाद खस्ता हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना तथा स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ऐसे अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही है.
इसी संदर्भ में रक्षा मंत्रालय की तरफ से रक्षा मंत्री ने घोषणा किया था कि रक्षा उत्पादन के मामले में सेना को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा तथा रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं पर एंबार्गो यानी कि आयात पर प्रतिबंध लगाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे 'आत्म निर्भर भारत सप्ताह' की शुरुआत – आज दिन भर की महत्वपूर्ण ख़बरें https://t.co/PLCPmqTIMZ
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 10, 2020
आर्म्ड फोर्सेस निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को शामिल करते हुए उच्च तकनीक वाले हथियार जैसे आर्टिलरी गन, एसॉल्ट राइफल्स, ट्रांसपोर्ट, एयरक्राफ्ट, रडार आदि भी बनाने का प्रयास किया जाएगा.
In a push to promote the domestic defence industry, Defence Minister Rajnath Singh announced restrictions on import of 101 weapons and military platforms.https://t.co/BKBhNt3mFl
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) August 10, 2020
इससे स्थानीय स्तर पर भारत को एक नई दिशा देने में मदद मिलेगी, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि- “आने वाले 6-7 सालों के लिए घरेलू रक्षा उद्योग को चार लाख करोड़ के ठेके दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 52 हजार करोड़ का अलग से रक्षा बजट भी बनाया जाएगा.”
हालाँकि विदेशी वस्तुओं के आयात पर तत्काल नहीं किंतु धीरे-धीरे 2020 से 2024 तक इस तरह के प्रतिबंध पूरे कर लिए जाएंगे.