‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कोरोना महामारी के चलते देश में किए गए लगाओ के बाद खस्ता हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना तथा स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ऐसे अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही है.

इसी संदर्भ में रक्षा मंत्रालय की तरफ से रक्षा मंत्री ने घोषणा किया था कि रक्षा उत्पादन के मामले में सेना को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा तथा रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं पर एंबार्गो यानी कि आयात पर प्रतिबंध लगाएगा.

आर्म्ड फोर्सेस निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को शामिल करते हुए उच्च तकनीक वाले हथियार जैसे आर्टिलरी गन, एसॉल्ट राइफल्स, ट्रांसपोर्ट, एयरक्राफ्ट, रडार आदि भी बनाने का प्रयास किया जाएगा.

इससे स्थानीय स्तर पर भारत को एक नई दिशा देने में मदद मिलेगी, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि- “आने वाले 6-7 सालों के लिए घरेलू रक्षा उद्योग को चार लाख करोड़ के ठेके दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 52 हजार करोड़ का अलग से रक्षा बजट भी बनाया जाएगा.”

हालाँकि विदेशी वस्तुओं के आयात पर तत्काल नहीं किंतु धीरे-धीरे 2020 से 2024 तक इस तरह के प्रतिबंध पूरे कर लिए जाएंगे.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!