एसीपी ने पुलिस मुख्यालय की छत से कूदकर की आत्महत्या


BY-THE FIRE TEAM


राजधानी दिल्ली में खुदकुशी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने आज सुबह खुदकुशी कर ली।यह घटना कई तरह के सवालों को खड़ा करती है।

खबर के मुताबिक, एसीपी प्रेम बल्लभ ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि-

आखिर पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग से कूदकर जान देने के पीछे क्या वजह थी? पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।

प्राप्त सुचना के मुताबिक, एसीपी प्रेम बल्लभ दिल्ली पुलिस के इस्टेबिल्समेंट ब्रांच में तैनात थे। दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हालाँकि अभी खुदकुशी के वास्तविक कारण का पता नहीं चल सका है। मृतक के पास से कोई सूइसाइड नोट मिला है या नहीं, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

आत्महत्या के इस मामले में अभी वरिष्ठ अधिकारियों या पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।पुलिस महकमा भी प्रेम बल्लभ के इस कदम से हैरान है।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि कुछ साल पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था जब दिल्ली पुलिस के एक एससीपी ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!