मिडिया खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल कंपनी के सीईओ सुन्दर पिचाई के बीच हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्ता के बाद भारत में डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के उद्देश्य से गूगल ने यहाँ 75000 करोड़ रूपये का निवेश करने की घोषणा किया है.
वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए आज जहाँ विश्व में आर्थिक मंदी का माहौल है वहाँ कंपनी के इस निवेश से भारतीय अर्थववस्था को गति देने में मददगार साबित होगी.
Time for all Seculars/Liberals to boycott Google and all google apps in response to this announcement and start using Internet Explorer 🙏 https://t.co/FbbMAxdPXV
— Piya (@astropie_) July 13, 2020
इस विषय में सीईओ सुंदर पिचाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे इसकी घोषणा करते हुए काफी ख़ुशी महसूस हो रही है कि हम इस इन्वेस्टमेंट को आने वाले पांच से सात वर्षों के दौरान पार्टनरशिप, इक्विटी इन्वेस्टमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चरल ऑपरेशन के जरिये यहाँ निवेश करेंगे.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि- भारत में डिजिटलाइजेशन के भविष्य को देखते हुए कंपनी के प्रति भारत ने जो विश्वास दिखाया है वह बहुत ही सकारात्मक है.
इस सम्पूर्ण प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए गूगल कम्पनी मुख्यतः चार क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य करेगी. इसके अंतर्गत 1. भारत की विशिष्ट जरूरतों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं के निर्माण करने,
2. प्रत्येक भारतीय को उसकी भाषा में सूचना तक आसानी से पहुँच सुनिश्चित करने, 3. कारोबारों को मजबूत करते हुए 4. शिक्षा और कृषि क्षेत्र में सामाजिक भलाई करने के लिए तकनिकी और कृत्रिम बुद्धि का लाभ उठाने का प्रयास किया जायेगा.
https://twitter.com/SunderPichai1/status/1282629160947445760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1282629160947445760%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FSunderPichai12Fstatus2F1282629160947445760widget%3DTweet