देश में आज से पेटीएम यूज करना हुआ महँगा


BY-THE FIRE TEAM


देश को डिजिटल इंडिया बनाने का नारा देकर भले ही लोगों को इसका अभ्यस्त बनाया गया हो किन्तु यही आदत उन लोगों के लिए आफत बनती जा रही है.

यही वजह है कि लोग अब इस प्रकार के प्रलोभन के चक्कर में नहीं आएंगे. आपको बता दें की यदि आप पेटीएम यूजर हैं तो अब आपको संभल कर पैसे का स्थानांतरण करना होगा क्योंकि अब इस गेटवे से ट्रांज़ैक्शन करना महँगा हो गया है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटीएम ने मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) का बोझ ग्राहकों पर डालने वाली है. आपको बता दें कि बैंक और कार्ड कम्पनियां डिजिटल ट्रांज़ैक्शन के लिए वसूलते हैं.

 

क्रेडिट कार्ड के द्वारा यह चार्जेज़ अमाउंट की सीमा पर निर्भर करता है, जैसे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 परसेंट, डेविड कार्ड्स पर 0.09 परसेंट, वहीँ नेट बैंकिंग और यूपीआई पर 12-15 रुपये तक का भार आएगा.

हालाँकि अभी तक इस खर्च को कम्पनियाँ उठाती थीं किन्तु अब ऐसा करने से मना कर दिया है.

इन सभी चीज़ों पर चार्ज देना होगा :

वॉलेट टॉपअप करने से लेकर यूटिलिटी बिल अथवा बच्चों की स्कूल फ़ीस भरने और सिनेमा टिकट खरीदने तक सभी जगह चार्ज देना होगा. इसे सोमवार से लागू कर दिया जायेगा-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!