शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए दिव्यांग ऑनलाइन करे आवेदन


BY-THE FIRE TEAM


दिव्यांगता एक अभिशाप है जिसको दूर करने के लिए एक नई पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है।

इसका लाभ प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजन, वेबसाइट यूपीएचडब्लूडी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अन्तर्गत दिव्यांग दम्पति को विवाह करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर 15000 रुपये एवं महिला के दिव्यांग

होने पर 20000 रुपये तथा यदि दम्पति (पति-पत्नी) दिव्यांग 35000 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।इस सम्बन्ध में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के गौतम ने

बताया कि विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता रखने वाले इच्छुक दिव्यांगजन,

ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पति की दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ आयु प्रमाण-पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो,

सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि

अभिलेख वेबसाइट यूपीएचडब्लूडी डाट जीओवी डाट इन पर अपलोड करा दें ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि आवेदन करने में यदि किसी प्रकार की असुविधा आ रही हो तो किसी भी कार्य दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!