इन कारणों से इस बार आम लोग नहीं देख पाएंगे 26 जनवरी की परेड


BY-THE FIRE TEAM


नई दिल्ली। अगर इस बार 26 जनवरी पर आप सेना की परेड देखने का मन बना रहे हैं तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ लें। मीडिया रिपोर्ट्स मे मुताबिक,

आम पब्लिक इस बार की रिपब्लिक डे की परेड नहीं देख पाएगी। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि, जिन स्टैंड से आम पब्लिक परेड देखती थी

वह जगह इंडिया गेट के पास बनाए जा रहे वॉर मेमोरियल की वजह से आर्मी के अंडर में चली गई है। गौरतलब है कि ये दो एनक्लोजर आम आदमियों के लिए रिजर्व रखे जाते थे।

इस मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस सेना के अधिकारियों से बात कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, अगर यह जगह सेना के अंडर में चली जाएगी तो आम लोग रिपब्लिक डे की परेड कहां से देखेंगे।

इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और आर्मी के अफसरों के बीच एक मीटिंग हुई है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में भी किसी तरह का नतीजा नहीं निकल सका है।

बता दें कि इंडिया गेट पर 13 और 14 नंबर के दोनों एनक्लोजर उन लोगों के लिए रखे जाते थे, जिनके पास वीआईपी या किसी भी तरह के पास नहीं होते थे।

सुरक्षा जांच के बाद आम आदमी परेड देखने के लिए यहां पहुंच सकता था। फिलहाल इस बात पर चर्चा की जा रही है कि इन जगहों के लोगों को कहाँ पर एडजस्ट किया जा सकता है ?

ये भी खबरें सामने आ रही है कि, इस बार 26 जनवरी पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में एनआईए द्वारा अलग-अलग जगहों से पकड़े गए संदिग्ध से इस बात के संकेत मिले हैं कि

वे 26 जनवरी पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। परेड की सुरक्षा को लेकर पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसियां नयी रणनीति बना रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन खतरों के चलते दिल्ली पुलिस की कदमताल टीम की ड्रेस में भी बदलाव किया जा सकता है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!