BY-THE FIRE TEAM
भारत के लिए यह गर्व का विषय है कि भारत की महिला फर्राटा धाविका दुतीचंद ने रास्ट्रीय स्तर पर देश के मान को बढ़ाया है. मिडिया रिपोर्ट से मिली खबर के मुताबिक पटियाला के
नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में आयोजित की गई प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ रखी गई थी, जिसे दुतीचंद ने मात्र 11.42 सेकेंड पूरा करके स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है.
इस गौरवमयी उपलब्धि की जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
Dutee Chand, World University Games: Sprinter Dutee Chand wins 100 meters Gold at World University Games at Naples | Duti Chand won gold, 100m The first Indian to do this at Race's Global Event https://t.co/TYXvo9ri93 pic.twitter.com/NCMoyRKHkG
— Online Betting Guides (@GuidesBetting) July 10, 2019
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस उपलब्धि पर धाविका को बधाई संदेश दिया है. हालाँकि अर्चना सुसीनतरन जो तमिलनाडु की रहने वाली हैं, इन्होने इस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है.
जबकि मेजबान राज्य की खिलाड़ी मानवीर कौर को केवल कांस्य पदक ही मिल सका.