गाजियाबाद: बदमाशों की गोलियों के शिकार पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश राज्य में योगी आदित्यनाथ के द्वारा कानून वयवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के आश्वासन के बाद भी जिस कदर अपराध और अपराधियों का ग्राफ बढ़ा है वह कई सवालों को जन्म देता है.

विगत दिनों में एक पत्रकार विक्रम जोशी को कुछ मनचलों ने मारपीट करने के बाद गोली मार दिया जिसके पश्चात उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस पूरी घटना को एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा जा सकता है. अभी मिली ताजा सूचना के अनुसार इलाज के दैरान उनकी मृत्यु हो गई है.

घटना के विषय में ऐसा पता चला था कि ये अपनी बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ का विरोध किया था तथा उन बदमाशों के विरुद्ध विजयनगर थाने में रिपोर्ट भी लिखाई थी, हालाँकि पुलिस ने लापरवाही बरता और मामले को हल्के में लिया जिसके कारण कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई.

पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि इनकी मौत का कारण पुलिस है जो यदि समय पर दोषियों को पकड़ा होता तो यह घटना नहीं घटती.

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी कलानिधि नाथानी ने विजयनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया जबकि फुटेज में दिखे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभी तक पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!