उत्तर प्रदेश राज्य में योगी आदित्यनाथ के द्वारा कानून वयवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के आश्वासन के बाद भी जिस कदर अपराध और अपराधियों का ग्राफ बढ़ा है वह कई सवालों को जन्म देता है.
विगत दिनों में एक पत्रकार विक्रम जोशी को कुछ मनचलों ने मारपीट करने के बाद गोली मार दिया जिसके पश्चात उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस पूरी घटना को एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा जा सकता है. अभी मिली ताजा सूचना के अनुसार इलाज के दैरान उनकी मृत्यु हो गई है.
The entire incident has been captured on a CCTV camera #UP #Ghaziabad #Crime https://t.co/CxfNB3peIv
— IndiaToday (@IndiaToday) July 21, 2020
घटना के विषय में ऐसा पता चला था कि ये अपनी बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ का विरोध किया था तथा उन बदमाशों के विरुद्ध विजयनगर थाने में रिपोर्ट भी लिखाई थी, हालाँकि पुलिस ने लापरवाही बरता और मामले को हल्के में लिया जिसके कारण कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई.
पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि इनकी मौत का कारण पुलिस है जो यदि समय पर दोषियों को पकड़ा होता तो यह घटना नहीं घटती.
#Ghaziabad journalist with local daily newspaper gunshot case, 5 accused have been arrested by @ghaziabadpolice , pic.twitter.com/JISqH1gQLd
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) July 21, 2020
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी कलानिधि नाथानी ने विजयनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया जबकि फुटेज में दिखे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभी तक पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.