लद्धाख के गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को काँग्रेस कमिटी गोरखपुर देगी श्रद्धांजलि

गोरखपुर: जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि लद्धाख के गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत से सभी देशवासियों में भयंकर आक्रोश है.

भारतीय सैनिक हमेशा से इस देश के लिए जीया है और इस देश के लिए ही शहीद हो गया. सैनिकों की इस तरह की देशभक्ति के कारण ही हमारा भारत सुरक्षित रहता है और हम अपने घरों में चैन से रह पाते हैं.

गलवान घाटी में चीन ने जो कायराना हरकत करके हमारे सैनिकों को शहीद किया है उसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. आज सैनिकों की शहादत से सभी भारतीय दुखी हैं और सभी के मन में पीड़ा है.

दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी ने गोरखपुर जिले के सभी ब्लॉकों में शुक्रवार को सभी ब्लॉक अध्यक्षों की अध्यक्षता में सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है. जिले से प्रत्येक ब्लॉक पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिनकी उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी-

प्रत्येक ब्लॉक के प्रभारियों का नाम: सरदारनगर- श्री जितेंद्र पांडेय, पिपराइच- श्री फारुख अशरफ, ब्रह्मपुर – श्री राम अवतार गौड़, खोराबार- श्री राजेंद्र यादव, पिपरौली- श्री तौकीर आलम, खजनी – श्री विक्रमादित्य, कौड़ीराम-श्री अभिषेक राय, गोला- श्री साहिल विक्रम तिवारी

गगहा – श्री गणेश मिश्रा, बड़हलगंज- डॉ संजय कुमार, उरुवां – डॉ बी एस सिंह, बेलघाट- श्री रामलगन दुबे, चरगांवा-डॉ राजेश यादव, सहजनवां – श्री संजय चौबे, पिपरौली- श्री तौकीर आलम, पाली- श्री आलोक त्रिपाठी, भटहट- श्री मोनिका पांडेय, कैम्पियरगंज-श्री हजारी लाल जायसवाल, जंगल कौडिया-श्री राजेश निषाद, भरोहिंया- डॉ प्रमोद पाल

साहिल विक्रम तिवारी
मीडिया प्रभारी, कांग्रेस पार्टी
गोरखपुर

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!