BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के अनुसार ऐसे युवा जो अपने दिलों में देश प्रेम का जज्बा लेकर चलते हैं और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहते हैं उन लोगों के लिए केंद्र सरकार खुशखबरी लेकर आई है.
इस समय भारतीय सेना एक बड़े बदलावकारी दौर से गुजर रही है जिसके कारण कुछ सकारात्मक उद्द्श्यों की आपूर्ति के लिए पेशेवर युवाओं समेत आम नागरिकों में से चुनिंदा लोगों को
100 अधिकारी के पद के साथ तथा 1000 को सेना का जवान बनने का अवसर दिया जायेगा, हालाँकि इनकी नियुक्ति अस्थाई तौर पर ही की जाएगी.
किन्तु भर्ती करने के सभी मानकों जैसे शारीरिक कद काठी, आयु सीमा, फिटनेस का स्तर आदि का पालन किया जायेगा.
indicative image
इसका लक्ष्य इन लोगों को सेना का अनुभव देना तथा इन्हें सेना के जवानों के करीब लाने में मदद मिले ताकि राष्ट्र प्रेम को और पुख्ता किया जा सके है.
इसके अलावे शीर्ष सैन्य सूत्रों ने बताया है कि सेना सात वर्षों की अल्प अवधि के लिए अर्ध सैनिक बलों एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से भी जवानों की भर्ती करने का फैसला लिया गया है.