मिली सूचना के अनुसार पिछले कई वर्षों से कैंसर ग्रसित, मधुमेह और रक्तचाप की दिक्कत के अलावा सुधीर सिंह मक्कड़ उर्फ़ गोल्डन बाबा के रूप में चर्चित आकर्षक व्यक्तित्व का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, निधन हो गया.
आपको यहाँ बताते चलें कि बाबा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जीसी ग्रैंड सोसाइटी में अपनी पत्नी वीणा मक्कड़ और सुरक्षा गार्डों के साथ रहते थे.
Golden Baba Sudhir Kumar Makkad Death: He Used To Wear Eleven Kg Gold In Kawar Yatra – कांवड़ यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहते थे 11 किलो सोने से लदे गोल्डन बाबा, काफिले को देखने जुटती थी भीड़ https://t.co/wY16iuvgdZ
— काहे रेल रहे हो (@dainikswarn) July 2, 2020
इस संबंध में बाबा के एक रिश्तेदार पुनीत ने बताया है कि-“निधन की खबर सुनकर उनके भक्तों में अंतिम दर्शन करने की उत्सुकता को ध्यान में रखकर वीडियो कॉलिंग के जरिए कराया गया ऐसा कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया है.”
सोसाइटी में रहने वाले अन्य लोगों ने बाबा के विषय में बताया है कि वे अपना अधिक समय हरिद्वार तथा दिल्ली स्थित आश्रम में बिताया करते थे.
बाबा अपने क्रियाकलापों की वजह से सदैव मिडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते थे मसलन जब वे अपने शरीर पर 11-20 किलोग्राम के सोने के जेवर पहनने के बाद कावंड लेकर निकलते थे तो वैसे ही आकर्षण का केंद्र बन जाते थे.
इसी तरह कई बार बिना पुलिस अनुमति के अपनी जुलुस यात्रा भी निकाल लिया करते थे जिसके कारण हरिद्वार पुलिस ने अपनी डायरी में उनका नाम दर्ज कर रखा है.
#Goldenbaba #goldenbabadied https://t.co/fOfrUHxgPt
— Indian Crown News (@indiancrownnews) July 1, 2020