सुधीर मक्कड़ उर्फ़ गोल्डेन बाबा के रूप में चर्चित रहने वाले बाबा का हुआ निधन, चहेतों का बुरा हाल

मिली सूचना के अनुसार पिछले कई वर्षों से कैंसर ग्रसित, मधुमेह और रक्तचाप की दिक्कत के अलावा सुधीर सिंह मक्कड़ उर्फ़ गोल्डन बाबा के रूप में चर्चित आकर्षक व्यक्तित्व का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, निधन हो गया.

आपको यहाँ बताते चलें कि बाबा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जीसी ग्रैंड सोसाइटी में अपनी पत्नी वीणा मक्कड़ और सुरक्षा गार्डों के साथ रहते थे.

इस संबंध में बाबा के एक रिश्तेदार पुनीत ने बताया है कि-“निधन की खबर सुनकर उनके भक्तों में अंतिम दर्शन करने की उत्सुकता को ध्यान में रखकर वीडियो कॉलिंग के जरिए कराया गया ऐसा कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया है.”

सोसाइटी में रहने वाले अन्य लोगों ने बाबा के विषय में बताया है कि वे अपना अधिक समय हरिद्वार तथा दिल्ली स्थित आश्रम में बिताया करते थे.

बाबा अपने क्रियाकलापों की वजह से सदैव मिडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते थे मसलन जब वे अपने शरीर पर 11-20 किलोग्राम के सोने के जेवर पहनने के बाद कावंड लेकर निकलते थे तो वैसे ही आकर्षण का केंद्र बन जाते थे.

इसी तरह कई बार बिना पुलिस अनुमति के अपनी जुलुस यात्रा भी निकाल लिया करते थे जिसके कारण हरिद्वार पुलिस ने अपनी डायरी में उनका नाम दर्ज कर रखा है.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!