गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में घुसा पानी, मरीज हुए बदहाल

सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि गोरखपुर के बी आर डी मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में पानी भरने से हुई बदहाल स्थिति ने आम चर्चा जिसमें कहा जा रहा है कि अस्पतालों में स्वच्छता नहीं है और मरीजों के खाना-पानी का इंतजाम ठीक नहीं है, को बल मिल रहा है.

आखिर मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में पानी कैसे आया ? जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण के मरीजों को घर पर ही क्वारंटीन होने देने की अनुमति देनी चाहिए जिससे अस्पतालों में गम्भीर मरीजों के लिए बेड कम न पड़े और इलाज में भी दिक्कत न हो.

Brd Medical College Gorakhpur - मेडिकल कॉलेज में ... amar ujala

अस्पतालों में कोरोना के नाम पर इन दिनों गम्भीर मरीजों को व्यर्थ घंटों इंतजार कराने और इलाज में लापरवाही की शिकायतें आम है. कोरोना संकट तो है ही पर अस्पतालों में इसकी वजह से अन्य गम्भीर मरीजों का इलाज न हो यह उचित नहीं, स्वास्थ्य विभाग को इस सम्बंध में मरीजों के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं करनी चाहिए.

गम्भीर मरीजों के प्रति भी सरकार की संवेदना रहनी चाहिए लेकिन अस्पतालों की बदहाल स्थिति बता रही है कि जनता की परेशानी से सरकार का कुछ लेना देना नहीं. गोरखपुर समेत पूरे यूपी में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है लेकिन सीएम को फिक्र नहीं.

रोज भारी संख्या में covid19 संक्रमित सामने आ रहें हैं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं. सुस्त जांच और बदतर क्वारंटाइन व्यवस्था ने हालातों को बेकाबू कर दिया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ठोस इंतजाम करे सरकार.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!