पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने किया भूख हड़ताल का एलान

BY-THE FIRE TEAM

मिली सूचना के मुताबिक आज पूर्वांचल सेना अपने ‘जिला कार्यालय’ मिर्ज़ापुर रामजानकी मंदिर पर “कचहरी क्लब बचाओ आंदोलन” को लेकर एक तैयारी बैठक किया.

इसकी अध्यक्षता करते हुए धीरेन्द्र प्रताप जी ने बताया कि चंद व्यापारियों को खुश व लाभ पहुंचाने के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन शहर के मध्य बचे एक मात्र

‘कचहरी क्लब मैदान’ में स्थाई पार्किंग बना करके उस स्थान का व्यवसायीकरण कर रहा है जो कि बहुत ही गलत है.

उन्होंने कहा कि शहर में वही एक मात्र सार्वजनिक स्थान है जहाँ सांस्कृतिक, सामाजिक व खेलकूद के कार्यक्रम आसानी से हो जाते है,

साथ ही साथ भूकंप के वक़्त यह मैदान बहुत उपयोगी हो जाता है. इसलिए इस मैदान को बचाना हमारा परम कर्तव्य है, जिसके लिए हमलोगों ने सक्षम अधिकारियों से

मुलाक़ात व पत्राचार के माध्यम से शासन व प्रशासन को यह अवगत करा दिया है कि उक्त मैदान के साथ कोई छेड़ छाड़ ना किया जाये अन्यथा हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ध्यान देने वाला पहलू यह है कि पत्राचार के बावजूद उक्त मैदान पर अभी भी निर्माण कार्य जारी है जो बहुत ही गलत है. ऐसे में पूर्वाचल सेना ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि

गोरखपुर कचहरी क्लब मैदान में स्थाई पार्किंग बनाये जाने के खिलाफ पूर्वांचल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप जी 5 जून 2020, दिन शुक्रवार से स्थान- गाँधी प्रतिमा के नीचे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेंगें.

इस संबंध में सुरेंद्र वाल्मीकी जिनका सम्पर्क नंबर 9889148400/ 8960043920 है, से और जानकारी ली जा सकती है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!