सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर खजनी विधानसभा के बेलघाट थाना अंतर्गत कुरी बाजार मे बेलदार समाज के ऊपर हुए
पुलिसिया उत्पीड़न के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और जेल में बंद निर्दोष बेलदार समाज के लोगों को बाइज्जत रिहा करने की मांग किया.
जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि- कूरी बाजार में बेलदार समाज के बच्चे के मुण्डन संस्कार में डीजे बजाने पर कूरी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिसिया तांडव किया गया था.
महिलाओं व बच्चों को पीटकर घायल कर दिया गया था तथा उन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराने के बाद पूलिस ने निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया था.
दुखद पहलू यह है कि बेलदार समाज पर हुए बर्बर अत्याचार के बावजूद इन पर कोई कार्यवाई अभी तक नहीं हुई है. ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मांग है कि दोषी चौकी इंचार्ज समेत मारपीट में शामिल पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हो
और जेल मे बंद वेलदार समाज के बेगुनाह लोगों जिन्हें पूलिस ने मारा भी और फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजा है, उन सभी को रिहा किया जाये तथा फर्जी मुकदमे को समाप्त किया जाये.
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, अखिलेश यादव, जयप्रकाश यादव, मैंना भाई, रुपावती बेलदार, शिवशंकर तथा कुरी बाजार निवासी पीड़ित महिलाएं जिनकोे पूलिस ने पीटा था वह भी मौजूद रहीं.