सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि गगहा थाना के पोखरी गांव में डबल मर्डर की घटना व शाहपुर में बलात्कार के बाद हत्या की घटना ने गोरखपुर जनपद में सनसनी पैदा कर दिया है.
सीएम के गृह जनपद में अपराध दिन-दूना-रात चौगुना बढ़ता जा रहा है, महिलाओं पर बढ़ते अपराध को रोकने में भाजपा सरकार नाकाम हो गई है. आज हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती, भ्रष्टाचार चरमोत्कर्ष पर है.
बेखौफ अपराधियों के आगे भाजपा सरकार नतमस्तक हो गई है. कोरोना महामारी में प्राइवेट नर्सिंग होमों में लूट मची हुई है जबकि प्रशासन व सरकार के मौन ने गरीबों की परेशानी बढ़ा दी है.
सरकार जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय समाज में नफरत और अफवाह के जरिए भ्रम और भय फैलाने में व्यस्त है. भाजपा सरकार ने मंहगाई बढ़ाई है,
सामाजिक सद्भाव की जगह समाज में विभाजन की खाईं चौड़ी करने का कार्य किया है. विकास अवरूद्ध है, बुनियादी सुविधाएं बाधित हैं.
अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट किया है कि-
भाजपा सरकार में अगर गोरखपुर में हत्या, बलात्कार व अपहरण का यही हाल रहा तो शीघ्र ही मान्यवर को गोरखपुर का नाम बदलकर ‘गुनाहपुर’ करना पड़ेगा. जिनसे अपना शहर नहीं संभल रहा, वो प्रदेश क्या संभालेंगे.
कोई उन्हें ज्ञान दे कि अपराध के रहते विकास नहीं हो सकता. #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/C7WuteUUqj
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2020
जिलाध्यक्ष ने कहा कि- गांव-गांव में चौपाल लगाकर समाजवादी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जाए. नौजवान रोजगार के बगैर मारा-मारा घूम रहा है, बाढ़ और कोरोना संकट से जनता त्रस्त है.
लगातार कोरोना से लोग संक्रमित हो रहें है, लोग मर रहे हैं, अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है और भाजपा सरकार इस सबसे बेपरवाह है तथा जनता से सिर्फ झूठ बोल रहीं है
लेकिन जनता भाजपा की सच्चाई जान गयी है और 2022 में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.