- योगी आदित्यनाथ गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक कायरता का परिचय दे रहे हैं
- प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई के लिए प्रदेश व्यापी मौन प्रतिवाद
Gorakhpur: मिली जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान जी के नेतृत्व में टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर अजय लल्लू जी की गिरफ्तारी के विरोध में मौन धरना दिया गया.
धरने के बाद जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि-“हमें न्यायपालिका पर भरोसा है मजदूरों, गरीबों और वंचितों के साथ ही अजय कुमार लल्लू जी को न्याय जरूर मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी गरीब, मजदूर, जरूरतमंद, लोगों की सेवा के अपराध में लखनऊ जिला कारावास में 20 मई से बन्द हैं.
हमें न्यायपालिका में पूरा भरोसा है कि हमारे अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को इंसाफ मिलेगा, पूरे प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौन प्रतिवाद धरना दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के गिरफ्तार होने के खिलाफ सेवा सत्याग्रह भी चला रही है,
जिसके तहत पिछले 7 दिन में 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका में हैं तथा विपक्ष के तौर पर हम प्रदेश के हर एक मुद्दों के लिए सरकार से लड़ रहे हैं. फिर चाहे प्रवासी श्रमिकों मजदूरों का मामला हो अथवा युवाओं की बेरोजगारी का मामला हो,
लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है. मजदूरों, गरीब और जरूरतमंदों के साथ हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को जरूर इंसाफ मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 90 लाख से अधिक लोगों को भोजन और राशन दिया गया है.
10लाख प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश से बाहर मदद की गई है हालांकि सरकार के दमनकारी नीति की वजह से कांग्रेस का सेवा कार्य नहीं रुकेगा. अजय लल्लू जी की रिहाई के लिए हम सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ेंगे और उनको जरूर रिहा कर आएंगे सेवा कार्य करने वाले व्यक्ति की जगह जेल नहीं हो सकती.
इस मौके पर पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव, प्रेमलता चतुर्वेदी, मेनिका पांडेय, तौकीर आलम, डॉ. पी.एन.भट्ट, साहिल विक्रम तिवारी, डॉ राजेश यादव, संजय चौबे, जयंत पाठक, राजेन्द्र यादव,राजेश निषाद, रामावतार गौड़, मो. तारिक सईद, अभिजीत पाठक, सुमित पांडेय, बादल चतुर्वेदी, रंजीत चौहान, केतन तिवारी, राजीव पांडेय, नीरज सिंह, शैलेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे.