BY-THE FIRE TEAM
देश में निरन्तर हो रही सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सरकार अब अपनी नीतियों में बदलाव लाते हुए कुछ नए कदम उठाने जा रही है.
मिली सूचना के मुताबिक सरकार जल्दी ही वाहनों के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरवाना अनिवार्य करेगी. इस विषय में सरकार का मानना है कि-
नाइट्रोजन गैस प्रयोग सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने में सफल हो सकती है, दरअसल यह गैस टायरों को ठंडा रखने में सहायक होती है.
यदि अधिक्तर घटनाओं पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि लम्बी यात्रा के दौरान साधारण हवा गर्म हो जाती है और फिर उसका आयतन बढ़ जाता है जिसके कारण वाहनों के टायर गर्म होकर फट जाते हैं.
वैसे देखा जाए तो नाइट्रोजन गैस का प्रयोग फॉर्मूला वन रेसिंग में भाग लेने वाली गाड़ियों के टायरों में किया जाता है. हालाँकि इस गैस का इस्तेमाल साधारण गैस की तुलना में थोड़ा महँगा जरूर पड़ता है किन्तु सुरक्षा के नजरिये से बहुत अच्छा कदम माना जा सकता है.
अपने एक बयान में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि- सरकार सड़कदुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्दी कदम उठाएगी.
चूँकि सीमेंट और कॉन्क्रीट से बनी सड़कों के कारण टायर जल्दी गर्म हो जाते हैं, ऐसे में नाइट्रोजन गैस एक बेहतर उपाय साबित होगी.
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here